21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया ने उतार दिया था मंच से अब इस नेता ने छोड़ी कांग्रेस, फिर हुआ ये…

मध्य प्रदेश में पॉलिटिकल ड्रामा, कांग्रेस की तेज तर्रार नेता और प्रदेश प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कमलनाथ ने मनाया

2 min read
Google source verification
noori_khan.png

उज्जैन. मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। प्रदेश प्रवक्ता और कांग्रेस की तेजतर्रार नेता मानी जाने वाली नूरी खान ने अचानक इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। नूरी खान ने अल्पसंख्यकों को लेकर पार्टी की विचारधार पर ही सवाल खड़े करते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और इस्तीफे की सूचना सोशल मीडिया के जरिए देते हुए पीसीसी चीफ को मेल कर दिया।

रविवार देर शाम अपनी उपेक्षा से आहत कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का मेल किया, जो चर्चा में अस्वीकार के बाद वापस ले लिया गया। इसकी पुष्टि नेत्री खान ने की। खान ने अपने त्याग पत्र में लिखा था कि वे वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अल्पसंख्यक समाज के प्रति भेदभाव पूर्ण होने से वे आहत हैं। खान ने यह भी लिखा था कि पार्टी में सिर्फ इस वजह से प्रतिभाओं को मौका नहीं दिया जाता क्‍योंकि अल्पसंख्यक वर्ग से है।

Must See: अंबेडकर पुण्यतिथि: महापुरुषों को याद करने के लिए नहीं जरूरत मौके की

प्रदेश कांग्रेस को लिखे त्याग पत्र में यह भी कहा कि यह कोई राजनीतिक आरोप नहीं है, इसका तथ्यात्मक रूप से आकलन करें। प्रदेश के जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों में कितने अध्यक्ष अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। प्रदेश के अग्रिम संगठनों में कोई प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक वर्ग से नहीं है।

पत्रिका से चर्चा में नूरी खान ने बताया कि उनके मेल द्वारा भेजे त्याग पत्र के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का फोन आया और उन्होंने अपना त्याग पत्र वापस लेने को कहा, जिसके बाद मैंने त्याग पत्र वापस ले लिया है। लेकिन खान ने यह भी कहा कि वे अपनी बात को कांग्रेस के सभी वरिष्ठों तक पहुंचाएंगी, जिससे सभी अवगत हो सकें।

सिधिया ने उतार दिया था मंच से
अगस्त 2018 में उज्जैन के सिंधिया के कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान को मंच से नीचे उतर दिया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया उस समय कांग्रेस में थे। मंच से उतारने के बाद नूरी खान कांग्रेस के हाईकमान तक सिंधिया द्वारा अपमानित किए जाने का शिकायत की थी। हालांकि तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस नेता नूरी खान ने इस्तीफे के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह तांडव नृत्य करते दिखाई दे रही है। देखें वीडियो...